सड़कों के रिपेयरिंग की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने किया सांकेतिक चक्का जाम

सड़कों के रिपेयरिंग की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने किया सांकेतिक चक्का जाम

samacharvani.com
0


अंबिकापुर

(समाचारवाणी)

अम्बिकापुर शहर के अंदर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों के नवीनीकरण और रिपेयरिंग की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष शुभम जायसवाल के नेतृत्व में देवीगंज रोड़ पर सांकेतिक चक्काजाम किया गया।



 अम्बिकापुर शहर के अंदर से गुजरने वाली मनेन्द्रगढ़ रोड़, देवीगंज रोड, सदर रोड, रामानुजगंज रोड, स्कूल रोड़, खरसिया रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के रखरखाव के दायरे में आते हैं, जो मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री नितिन गडकरी के विभाग से संबंधित है। पिछले 12 वर्ष से जबसे केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है तबसे न तो इन सड़कों का नवीनीकरण हुआ है न ही रिपेयरिंग का काम हुआ है। हाल ही में इन सड़कों के रिपेयरिंग का गुणवत्ता हीन कार्य हुआ था जो मात्र झाड़ू लगाने से उखड़ गया था। पूर्व में निगम में कांग्रेस सत्तारूढ़ थी तो निगम अपने खर्च से इन सड़कों को कम से कम इस योग्य रखती थी कि जनता को इससे ज्यादा परेशानी न हो। लेकिन तथाकथित ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद इन सड़कों के गड्ढों में मलबा तक नहीं डाला गया। बरसात में इन सड़कों के पानी भरे गड्ढों ने नागरिकों को परेशान किया तो अब धूल-धूसरित सड़कें आम लोगों का स्वास्थ्य खराब कर रही है। बरसात के प्रारंभ से ही कांग्रेस और उसके अनुसांगिक संगठनों के द्वारा सड़कों के नवीनीकरण की मांग को लेकर 6 बार चक्काजाम एवं अन्य आंदोलन किये गए लेकिन नागरिकों की समस्याओं के प्रति भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार संवेदनहीन रवैया अख्तियार कर लिया। 



आज देवीगंज रोड पर चित्रमन्दिर के सामने चक्काजाम आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष और पार्षद शुभम जायसवाल ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार सड़कों का निर्माण करने के बजाय तारीख पे तारीख दे रही है। यहाँ के सांसद, विधायक और महापौर ने शहर की जनता को आश्वासन दिया था कि दीपावली के बाद 15 अक्टूबर से सड़कों का काम प्रारंभ होगा और शहर की सड़कों को चकाचक कर दिया जायेगा। लेकिन 15 अक्टूबर की तारीख के तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्य नहीं हुआ है। केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजे ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने कहा है कि 10 दिनों के अंदर शहर की सड़कों का नवीनीकरण नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। 

चक्काजाम के दौरान चंद्रप्रकाश सिंह, निकी खान, अमित सिन्हा, अमित सिंह सहित युवा कांग्रेस के राहुल सोनी, अनिकेत गुप्ता, शिफतैन, रोहन ,अतुल, मनीष, रवि समीर, साहिल,अनुग्रह ,आदित्य, मुकेश गुप्ता  ,राहुल होलू , पवन, सालिक, हर्षवर्धन ,सद्दाम ,अक्षत ,आशुतोष अनमोल, सक्षम  ओम ,राज बंगाल, भोलू , प्रिंस, सुमित रावत, मन्नू, अभिलाष, रेहान ,आकाश सिंह, प्रियांशु, रवि मिश्रा, शशि सोनी, सुमित सोनी, जैकी, अभय, लकी, वली, आर्यमान ,अंकुश, समीर बेस आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)