अंबिकापुर
(समाचारवाणी)
सरगुजा सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आज 15 जनवरी दिन गुरुवार को मकर संक्रान्ति का पर्व एवम् आम सभा का आयोजन बड़े ही धूमधाम एवम् हर्षोल्लास के साथ किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम समाज के अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी एवम् उपस्थित सभी बंधुओं द्वारा भगवान परशुराम जी को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
बैठक में पंडित जयराम मिश्र जी एवम् पंडित ललित धर दुबे द्वारा मकर संक्रान्ति पर्व के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कथावाचक अंजली मिश्रा द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार एवम् अन्य समाज के उत्थान हेतु कार्य करने की इच्छा जताई गई।
भटगांव विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीमती रजनी त्रिपाठी द्वारा समाज हित में हर संभव आवश्यक सहयोग करने की बात कही गई। आपके द्वारा घोषित राशि से कमरा निर्माण कराने की बात कही गई।
समाज के संरक्षक श्री आर. एन. अवस्थी जी, श्री आलोक दुबे कौशलेंद्र पांडेय द्वारा आम सभा के बिंदु दहेज मुक्त विवाह करने पर विचार दिया गया। समाज के संयोजक विकास पांडेय एवम् निवासन आयंगर द्वारा नशा मुक्त समाज हो, विषय पर प्रकाश डाला गया।
भगवान परशुराम मंदिर के पुजारी जी पंडित महेंद्र उपाध्याय जी द्वारा मकर संक्रांति पर्व की सभी को शुभकामनाएं देकर समाज हित में सभी को बढ़ चढ़ कर कार्य करने हेतु आह्वान किया गया।
ज्योति पांडेय, अमेरिका में निवासरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर, द्वारा समाज के लिए आवश्यकता अनुसार कार्य करने की बात कही गई। श्रीमती मीना शुक्ला जी द्वारा प्रतिभावान युवा एवम् विद्यार्थियों को सम्मानित करने का विचार दी गई एवम् भवन निर्माण हेतु 11000/ की राशि की घोषणा की गई।
पार्षद राहुल त्रिपाठी जी द्वारा भवन निर्माण हेतु 100000(एक लाख) की राशि देने की घोषणा की गई।
बैठक में समाज के विप्र बंधु भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विनोद तिवारी द्वारा एवम् आभार प्रदर्शन सह सचिव श्री संजय पाण्डे जी द्वारा किया गया।







