राजपुर
(समाचारवाणी)
नगर पंचायत राजपुर एक बार फिर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में है। सामान्य सभा की बीते दो बैठकों के साथ ही आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित बैठक के एजेंडे में भी लोकहित के मुद्दों को शामिल नहीं किए जाने से पार्षदों में नाराजगी देखी जा रही है।
इसको लेकर नाराज पार्षदों ने कलेक्टर बलरामपुर के नाम एसडीएम राजपुर को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि नगर पंचायत की सामान्य सभा केवल कोरम पूर्ति का माध्यम बनकर रह गई है। लगातार लोकहित एवं वार्ड विकास से जुड़े मुद्दों को एजेंडे में शामिल नहीं किए जाने के कारण वार्डों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पार्षदों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि आगामी सामान्य सभा की बैठक को निरस्त किया जाए तथा समस्त पार्षदों से उनके-अपने वार्डों के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव मंगाकर पुनः सामान्य सभा आहूत करने का आदेश जारी किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आगामी बैठक निरस्त नहीं की गई, तो वे सामान्य सभा का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन की एक प्रति संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, अंबिकापुर को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद प्रभात रंजन त्रिपाठी, विश्वास कुमार गुप्ता, सुंदरसाय पोर्ते, नेहा सहित राहुल भारती उपस्थित रहे।


