जनमन योजना के तहत मोबाइल मेडिकल वैन को सामरी विधायक ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, विशिष्ट जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने नई पहल

जनमन योजना के तहत मोबाइल मेडिकल वैन को सामरी विधायक ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, विशिष्ट जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने नई पहल

samacharvani.com
0




 बलरामपुर

(समाचारवाणी)

आज राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ‘जन मन’ योजना के अंतर्गत क्षेत्रवासियों की बेहतर, सुलभ एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सबको शुभकामनायें दीं।



यह एंबुलेंस जनजातीय क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी साबित होगी और गंभीर रोगियों को शीघ्र उपचार हेतु सहायक बनेगी। शासन की जनकल्याणकारी सोच के अनुरूप यह कदम आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण और सेवा विस्तार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्यवरी पैकरा द्वारा विकासखण्ड राजपुर को  नई सौगात देते हुए पी०एम० जनमन कार्यक्रम के प्रधान मंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन का हरी झंडी एवं फिता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस मोबाईल मेडिकल वाहन के आने से यहा के आदिवासी एवं पहाडी कोरवा जनजातीय समुह को सीधा स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस वाहन का संचालन पहुच विहीन इलाको में पहुंचकर लोगो का स्वास्थ्य,जॉच परामर्श एवं उपचार मिल सकेगा।






 खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुर डॉ० रमेश जायसवाल द्वारा जानकारी दी गई कि, इस वाहन के आने से विशेष पिछडी एवं पहुच विहीन क्षेत्रो में रहने वाले लोगो के जॉच जैसे एनेमिया, कुष्ट, मलेरिया, सिकल सेल, एच०बी०, शुगर, सर्दी-खासी, बुखार के इलाज के लिए मदद मिलेगी। और विकासखण्ड में लगभग 7500 पहाडी कोरवा 62 बसाहटो में निवास करते है उन्हे इस मोबाईल मेडिकल यूनिट के आ जाने से सीधा स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।




विधायक ने मोबाइल मेडिकल वैन में बैठकर कराई जांच

 इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्यवरी पैकरा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मोबाइल मेडिकल वैन में बैठकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और इसकी आधुनिक सुविधाओं की सराहना की। इन्होंने राजपुर चिकित्सालय में शीघ्र एंबुलेंस एवं शव वाहन दिलाने हेतु स्वास्थ्य मंत्री से हुई चर्चा का ज़िक्र करते हुए इस बहू प्रतीक्षित मांग को भी शीघ्र पूरी कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री शिवनाथ यादव , जिला महामंत्री श्री संजय सिंह , जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल , जनपद अध्यक्ष विनय भगत , उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल , नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ,  विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल , जिला पंचायत सदस्य रवि मरावी , बबलू संतोष पाण्डेय , उदय यादव , अनिल तिवारी , मंडल के महामंत्री संतोष तिवारी, पार्षद, पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)