स्कूल में शराब पीकर आने वाली शिक्षिका को कारण बताओं नोटिस,बीईओ के निरीक्षण में मिली कई अनियमिताएं

स्कूल में शराब पीकर आने वाली शिक्षिका को कारण बताओं नोटिस,बीईओ के निरीक्षण में मिली कई अनियमिताएं

samacharvani.com
0


बलरामपुर 

(समाचारवाणी) 

 खंड शिक्षा अधिकारी राजपुर श्री अरविंद गुप्ता ने आज राजपुर ब्लॉक के कई दूरस्थ स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। गंभीर अनियमितताएं मिलने पर संबंधित शिक्षक,प्रधान पाठक संकुल समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।आज बीईओ. राजपुर श्री अरविंद गुप्ता ने दुप्पी चौरा क्षेत्र के कई मिडिल, प्राइमरी स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया, और छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल पूछे।

 स्कूलों में निर्धारित मापदंड गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का अभाव,अपने जाने और शिक्षक डायरी अपूर्ण मिलने पर संबंधित शिक्षक, प्रधान पाठकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर निर्धारित बिंदुओं पर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।

 इन्होंने कोदौरा में ज्योति  प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका द्वारा शराब पीकर स्कूल आने,शाला प्रवेश कर शाला परिसर का माहौल खराब करने,और बच्चों से दुर्व्यवहार का मामला सामने आने पर अनुदान प्राप्त शिक्षिका को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

खंड शिक्षा अधिकारी ने परसागुड़ी संकुल प्राचार्य, परसागुड़ी संकुल समन्वयक एवं गढ़ओता पारा स्कूल के  प्रधान पाठक द्वारा अवकाश संबंधी प्रविष्टि में अनियमितता एवं मनमाने कार्य पर आपत्ति जाहिर की है। और स्कूल में शैक्षिक स्तर और विद्यालय की व्यवस्था में गंभीर  खामी पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।



 खंड शिक्षा अधिकारी राजपुर अरविंद गुप्ता ने इन स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता संतोषजनक नहीं होने,शिक्षक डायरी में प्रविष्टि ना होने एवं विद्यालय के संचालन में लापरवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर कार्यालय में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। खंड शिक्षा अधिकारी के शैक्षणिक संस्थानों में भ्रमण के बाद अब स्कूलों में शिक्षकों का की उपस्थिति एवं शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी से सुधार हो रहा है।

 राजपुर ब्लॉक में संस्थाओं की मॉनिटरिंग, रिपोर्टिंग के साथ आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने,मध्यान्ह भोजन के उचित संचालन,गुणवत्ता,आश्रम छात्रावासों की व्यवस्था में भी सुधार देखा जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)