मनरेगा बचाओ संग्राम: कदौरा–भेड़री में विशाल जनसभा, सैकड़ों ग्रामीणों की रही मौजूदगी

मनरेगा बचाओ संग्राम: कदौरा–भेड़री में विशाल जनसभा, सैकड़ों ग्रामीणों की रही मौजूदगी

samacharvani.com
0






बलरामपुर

(समाचारवाणी)

मनरेगा बचाव संग्राम अभियान के तहत जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम कदौरा–भेड़री में शनिवार को एक विशाल जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नव नियुक्त कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, मजदूर, किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने के प्रयासों के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा करना तथा ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।

जनस





भा को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण भारत की रीढ़ है, जिसने गरीब मजदूरों और किसानों को रोजगार की कानूनी गारंटी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में मनरेगा के तहत काम कम मिलना, मजदूरी भुगतान में देरी और बजट में कटौती जैसी समस्याएं गंभीर होती जा रही हैं, जिससे ग्रामीण परिवारों की आजीविका प्रभावित हो रही है।

नीरज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को बचाने और इसे और अधिक सशक्त बनाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ें और मनरेगा बचाव संग्राम को गांव-गांव तक पहुंचाएं।





कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों और मजदूरों ने भी अपनी समस्याएं सामने रखीं। उन्होंने समय पर मजदूरी भुगतान, सौ दिन के रोजगार की गारंटी और मजदूरी दर बढ़ाने की मांग की। इस दौरान “मनरेगा बचाओ”, “मजदूरों का हक दिलाओ” जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मनरेगा बचाव संग्राम को मजबूती देने और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।


(Samachar vani news.. Ambikapur) 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)